आपका समर्थन, हमारी शक्ति

रविवार, 3 सितंबर 2017

इंदिरा गांधी के बाद पहली महिला रक्षामंत्री बनीं निर्मला सीतारमण

देश की रक्षा मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण। इंदिरा गांधी के बाद पहली महिला रक्षामंत्री बनीं निर्मला सीतारमण और स्वतंत्र रूप में देश की पहली महिला रक्षा मंत्री। गौरतलब है कि श्रीलंका में 1960 में श्रीमावो भंडारनायको को रक्षा मंत्रालय की कमान सौंप कर इसकी शुरुआत की गई, वहीं 1980 में प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी भी देश की रक्षा मंत्री रह चुकी है। इसके अलावा मौजूदा समय में फ्रांस, इटली, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया समेत 15 देशों में महिला रक्षा मंत्री मौजूद हैं।

जिस देश में महिलाओं की भूमिका को 'गृह' तक सीमित करके देखा जाता है, उनके पहनावे से लेकर बाहर निकलने तक पर बंदिशें थोपी जाती हैं ताकि वे सुरक्षित रहीं......ऐसे में वहाँ एक महिला देश की रक्षा की कमान संभालेगी, विदेश मंत्री के रूप में नारी-शक्ति का नेतृत्व पहले से ही है, देखकर अच्छा लगता है।  काश कि यह सोच समाज में भी निचले स्तर तक व्याप्त हो !!

कोई टिप्पणी नहीं: